Advertisement

Jokes: जब शान बढ़ाने के लिए बेटे ने पापा से मांगी 10 लाख की गाड़ी, मिला ये मजेदार जवाब

अगर आप हंसने की, खुश रहने की आदत डाल लें तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से सुलझा सकते है. हंसने से मन थोड़ा शांत होता है, जिससे आप अपने जीवन में सही फैसले ले सकते हैं. तो आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

Jokes Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

> ट्रेन में दो यात्री बात कर रहे हैं.
पहला - व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है.
दूसरा - वो कैसे?
पहला - अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था,
लेकिन मैं तो आगे आ गया.

> बेटा (पापा से) - कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है.
पापा - क्यों?
बेटा - 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी.
पापा - ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी.

Advertisement

> बच्चा- पापा ,हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं.  
पापा- तुम्हें कैसे पता ?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

> टिंकू- अगर आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी न जलने वाली और अच्छा खाना बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम देंगे?
पिंकू-  दुनिया की सबसे बड़ी अफवाह!

> पत्नी- आज शाम को आते समय कुछ राखियां लेते आना
पति- मैं क्यों लाऊं तेरे भाई के लिये?
पत्नी- मेरे भाई के लिये नहीं वो मेरी तीनों सहेलियां आ रही हैं उनके लिये
वो तुम्हें राखी बांधेंगी.
पति underground है.
हैप्पी रक्षाबंधन!

> सोनू डॉक्टर के पास गया
सोनू- डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर- लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
सोनू- उससे क्या होगा? डॉक्टर- अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे
सोनू- लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
सोनू- क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है.

Advertisement

> सोनू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो ?
मोनू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.

> टीचर - अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए,
तो तुम क्या करोगे?
छात्र - एक-दो घंटे देखेंगे,
अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है.
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement