
Latest Jokes: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> दोस्त - भाई तू कल बड़ा दुखी था.
टीटू- हां यार, कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई.
दोस्त - फिर आज खुश क्यों हो?
टीटू- आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है.
दोस्त के उड़ गए होश!
> शौंटी स्कूल में गधा लेकर आया.
टीचर - यह क्यों लेकर आए हो?
शौंटी- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक बार टिल्लू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर - कौन सा ग्रुप है आपका?
टिल्लू- जी नादां परिंदे .
डॉक्टर - ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं,
'व्हाटसएप के कीड़े'.
> टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है.
मिंटू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते..
फिर क्या... मिंटू की हुई जोरदार धुनाई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)