
> पत्नी - सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति - पगली ऑल आउट पी ले.
छह सेकंड में काम शुरू.
> कल पिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा,
जरा अपनी झाड़ू दे दो.
पिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.
दो लड़कियों का झगड़ा रुकवाने के लिए बस कंडक्टर ने लिया ये स्मार्ट फैसला, जानकर खूब हंसेंगे आप
> चिंटू और मिंटू बात करते हुए
चिंटू - यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं!
पूरी रात सड़क पर गुजारी
मिंटू - फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं?
चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी.
> टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चो...
मोलू- कुछ देर तक देखेंगे मैम फिर...
उसे उठाकर स्टाफ रूम में रख देंगे...
इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई.
Jokes: पत्नी का जन्मदिन भूल गया पति फिर हुआ कुछ ऐसा, जानकर खूब हसेंगे आप
> एंप्लॉई- सर, मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया फिर भी 200 रुपये सब्सिडी आ गई.
बॉस- वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है.
> भूगोल की खूबसूरत टीचर ने टीटू से पूछा...
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है.
टीटू को पड़े जोर के थप्पड़!
> पति - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)