Advertisement

Chutkule: जब पुलिस ने पूछा तूने चोरी कैसे की? चोर का जवाब सुन कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Majedar Chutkule: मानसिक उलझनों से दूर रहने और पॉजिटिव माहौल बनाए रखने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है. इससे इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम रहता है. आपको हंसाने के लिए हम कुछ फनी जोक्स लेकर आए हैं. आइए शुरू करते हैं हंसने, मुस्कुराने, खिलखिलाने और ठहाके लगाने का सिलसिला...

Hindi Jokes Hindi Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

> पत्नी ने पति से पूछा- अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?
पति- (शान्त मन से) ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो 
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो 
पति का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है.

 

बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
रामू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए
रामू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा.

Advertisement

 

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

> सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर – “Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह “नाशपति ” मांग रही थी. 

 

>लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं.
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?

 

> पुलिस- घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ?
चोर- साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है, सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement