Advertisement

Viral Jokes: फाइव स्टार होटल में वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे? तो मिला ये मजेदार जवाब

Viral Chutkule And Jokes: हंसने और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए पढ़िए ये मजेदार चुटकुले...

Viral Chutkule And Jokes in Hindi: चुटकुले Viral Chutkule And Jokes in Hindi: चुटकुले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

Funny Jokes and Chutkule in Hindi: व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसी-खुशी का माहौल भी अहम भूमिका निभाता है. हंसने और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए पढ़िए ये मजेदार चुटकुले...

1- फाइव स्टार होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया
आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी तो ली लेकिन,
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे...?
आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है,
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने 
तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे.

Advertisement

2- लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे
पापा- बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,
उनके सामने लंबी-लंबी फेंकना...
लड़की वालों के आते ही बेटा बोला
पापा जरा चाबी देना, ट्रेन धूप में खड़ी है
उसे अंदर कर देता हूं.  
पापा खामोश...

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

3- चिंटू- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था
डॉक्टर- तो अब क्या?
चिंटू- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा पता करूं
अब नहा लूं क्या?

4- टीचर- आज पहली बार तुम क्लास में बातें कर रही हो,
रोज तो सर झुका कर मेरा लेक्चर सुनती थी...!
छात्रा- वो सर आज मेरा नेट पैक खत्म हो गया है...!


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement