Advertisement

Viral Jokes : क्लास में गोलू का जवाब सुनकर टीचर ने साध ली चुप्पी, पढ़ें मजेदार चुटकुले

Funny Jokes in Hindi: अब अपने हंसी-मजाक को हमारे साथ बनाइए और भी ज्यादा मजेदार, क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन, मजेदार और फनी जोक्स का कलेक्शन. जिन्हें पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी.

Funny Jokes in Hindi Funny Jokes in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

Funny Jokes in Hindi: हमेशा हंसते-हंसाते, खिलखिलाते रहना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं मजेदार चटपटे जोक्स का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी हो जाएगी आउट ऑफ कंट्रोल.

1) शादी में नाराज फूफा मैरिज गार्डन के बाहर बैठे थे.
किसी ने पूछ लिया क्यों बाहर बैठे हो ?
फूफाजी: बैठकर मेहमान गिन रहा हूं. जैसे ही 20 से ज्यादा हुए...पुलिस को फोन कर दूंगा. ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.

Advertisement

2) पिताजी: क्यों रो रहे हो बेटा?
रामू: टीचर ने मारा.
पिताजी: तुमने ही कुछ गलती की होगी...
रामू: नहीं पापा, मैं तो बस आराम से सो रहा था.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) एक आदमी ने महिला को साइकिल से टक्कर मार दी.
महिला (गुस्से में): ब्रेक नहीं मार सकता था...
आदमी: पूरी की पूरी साइकिल मार दी, अब क्या अलग से ब्रेक मारूं.

4) टीचर ने कक्षा में पूछा सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
गोलू ने हाथ खड़ा किया.
टीचर: शाबाश बेटा! बताओ.
गोलू: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (Sea-Near) और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (Zoo-Near).
टीचर: खामोश...

5) पत्नी: सुनो जी, आप के बर्थडे के लिए इतने अच्छे कपड़े लिए हैं कि बस पूछो ही मत.
पति (खुश होकर):  लाओ दिखाओ...
पत्नी: हां, अभी पहन के आती हूं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement