Advertisement

Hindi Jokes: बीवी मायके गई तो टिंकू ने दो महीने में ऐसे हासिल कर ली B.A और M.A की डिग्री, पढ़ें वायरल जोक्स

Funny Memes: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक रोग एवं तनाव से दूर रह सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकीनन जोर से हंसेंगे.

Latest Jokes Latest Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

> टीटू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना,
दुकानदार- भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे?
टीटू- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोना है. दिन को रात बनानी है.

 

> पति- आज 10 बजे कुत्तों की रेस है, मुझे वहां जाना है.
पत्नी: आप भी ना....हद करते हो,
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है.

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> लड़की- भइया जी कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ
दुकानदार- ये लो मैडम बनारसी साड़ी है.
लड़की- वाओ कितने की है ?
दुकानदार- 2 हजार की
लड़की - भइया सही पैसे लगाओ
मैं तो हर बार आपकी ही दुकान से ले जाती हूं.
दुकानदार- कुछ तो रहम करो मैडम
ये दुकान कल ही नई खुली है.

 

 

> मिंकू - क्यों भाई वर्मा , 2 महीने पहले तुम्हारी Nameplate पर B.A. लिखा था और अभी M.A. लिखा है
दो साल की डिग्री 2 महीने में कैसे?
टिंकू- 2 महीने पहले मेरी बीवी मायके गई तो मैंने Bachelor Again (B.A.) लिख दिया था
अब मायके से वापस आ गयी है तो (M.A) Married Again लिखा है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement