Advertisement

Funny Jokes in Hindi: किस चिंता में उड़ने लगे मक्खन जी के बाल...? जानकर रोके नहीं रुकेगी हंसी

Funny Jokes in Hindi: हंसी मजाक इंसान को हमेशा स्वस्थ बनाए रखता है. तो देर किस बात की, आइए कुछ मजेदार चुटकुलों के साथ शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला.

Funny Jokes in Hindi Funny Jokes in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

Funny Jokes in Hindi: घर में पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए हंसना-हंसाना बेहद जरूरी है. इससे मूड फ्रेश रहता है. ऐसे में आपको हंसने-हंसाने के लिए, लोट पोट करने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार फनी जोक्स.

1) पत्नी: प्लीज बाइक तेज मत चलाओ, मुझे डर लग रहा है.
पति: अगर तुझे भी डर लग रहा है तो मेरी तरह आंखें बंद कर ले.

Advertisement

2) सोनू: रोज सुबह 50 लड़कियां मेरा इंतजार करती हैं.
मोनू:  अरे वाह! वह कैसे?
सोनू: मैं गर्ल्स कॉलेज का बस ड्राइवर हूं न.
मोनू ने गुस्से से पटक दिया फोन...

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.

3) लड़की: मैं अपने पापा की परी हूं.
लड़का: मैं भी अपने पापा का पारा हूं.
लड़की: पारा... यह क्या है?
लड़का: मुझे देखते ही उनका पारा हाई हो जाता है.

4) रामू: मक्खन जी आपके बाल क्यों उड़ने लगे हैं?
मक्खन जी: चिंता से,
रामू: किस बात की चिंता?
मक्खन जी: बाल उड़ने की.

5) सीता: मेरा लड़का आजकल बहुत तरक्की कर रहा है.
गीता: अच्छा कैसे?
सीता: पुलिस ने उस पर घोषित इनाम की रकम 5,000 से बढ़ाकर 10,000 कर दी है.
गीता के उड़ गए होश...

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement