Advertisement

Viral Jokes: शराब के नशे में चूहे ने बिल्ली से कही ये समझदारी की बात, सुनकर ठहाके लगाएंगे आप

Latest Funny Jokes 2022: चुटकुलों और जोक्स से हंसी-खुशी का माहौल बना रहता है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो खुलकर हंसने में आपकी मदद करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...

Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

Funny Jokes and Chutkule in Hindi: जिंदगी घूप छांव से भरी है, लेकिन बुरे वक्त में हमें निराश होने की जगह मुस्कुराकर परेशानी का सामना करना चाहिए. सकारात्मक माहौल बना रहे इसलिए हमेशा हंसते रहना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुटकुल जो आपको हंसाएंगे.

> गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रेंड बेहोश

Advertisement

> आधार कार्ड का ऑफिस बंद था,
कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी,
एक आदमी बार-बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था,
लोग  उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे,
उसने 4-5 बार कोशिश की,
फिर हारकर उसने बोला,
लगे रहो लाइन में,आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा. 

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

> एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया...
वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी.
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना. 
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया. चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया.
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर बेशक मुझे खा लेना.
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था.

Advertisement

>रमेश, सुरेश से - जब घरवाले मुझपर गुस्सा करते हैं,
तो मैं सबसे पहले... 
अपना मोबाइल साइड में रख देता हूं,
कहीं छीन न लें...!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement