Advertisement

Viral Jokes: शादी के बाद बीवी से प्यार जताने का ये है असरदार तरीका, पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले

Latest Jokes in Hindi: हंसना आपकी कई बिमारियों को ठीक करने के साथ साथ आपकी टेंशन को भी दूर करता है. तो बिना किसी देरी के चलिए खोलते हैं अपने जोक्स के पिटारे को जहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ कर आप लोटपोट हो जाएंगे.

latest jokes in Hindi latest jokes in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

Chutkule and Jokes in Hindi: कोरोना और ओमिक्रॉन के दहशत के टेंशन का माहौल है. ऐसे में माइंड फ्रेश रखने के लिए हंसना और मुस्कुराना बहुत अच्छा ऑप्शन है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले... जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.      

>पति: इस महीने में तुम्हें और एक पैसा भी नहीं दूंगा!
पत्नी: आप बस मुझे ₹500 उधार दे दीजिए
.
.
मैं आपकी तनख्वा मिलने पर आपको वापस कर दूंगी.

Advertisement


> शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए
I Love YOU से भी असरदार शब्द है! 😄
.
.
लाओ आज बर्तन में धो देता हूं.

> दुकानदार: मैडम क्यों परेशान हो?
लड़की: मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!
दुकानदार: मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की: यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना.
दुकानदार बेहोश

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 


>एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा है... 
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला,
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
.
.
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था.


>जिस उम्र में आज कल
बच्चों के दिल मे घण्टी बज रही है…
उस उम्र में हम…
लोगों के घरों की घण्टी बजा कर भाग जाया करते थे.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement