Advertisement

Viral Jokes: छुट्टी को लेकर बॉस-कर्मचारी की ये धमाकेदार बातचीत हंसाकर कर देगी लोटपोट

Funny jokes: खुद को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरुरी है कि आप हंसते मुस्कुराते रहें. यहां पढ़िए मजेदार जोक्स.

Viral Social Media Jokes Viral Social Media Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

Viral Funny Jokes in Hindi: एक्सरसाइज करने से हम शारीरिक तौर पर तो स्वस्थ हो जाते हैं लेकिन, मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी है कि हम हंसते खिलखिलाते रहें. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं, कई चटपटे चुटकुले, जिन्हें पढ़ते ही आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

1) कर्मचारी:- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
बॉस:- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
कर्मचारी:- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
बॉस:- कितने दिन की छुट्टी चाहिए?

Advertisement

2) भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं. उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई.
एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं-बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है?
एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो. बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) चिंटू - यार तूने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए...?
पप्पू - नाई के पास तीन रुपये खुल्ले नहीं थे, तो 
मैं बोला- तीन रुपये के और काट दे...!

4) पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है : लो पियो इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती है : छी-छी कितनी कड़वी है...
पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं...
जहर का घूंट पीता हूं जहर का...

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement