Advertisement

Funny Jokes: जब पति ने पूछा- वैक्सीन लगवा ली? तो पत्नी ने दिया ये मजेदार जवाब

Latest Jokes in Hindi: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

चुटकुले चुटकुले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

प्राइवेट जॉब करने वाले बीमार पति से पत्नी बोली-
इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ, तभी आप ठीक होगे
पति ने पूछा- वो क्यों?
पत्नी- रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो।
घोड़े की तरह भाग कर ड्यूटी चले जाते हो
गधे की तरह दिन भर काम करते हो
लोमड़ी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो
बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो
घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो
और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो
इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?

Advertisement

 

पति- वैक्सीन लगवा ली? 
पत्नी- हां लगवा ली! 
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड करी नहीं तुमने? 
पत्नी- फोटो तो खींच ली है, पर जब 25 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूं
पति- चाय बना दो जल्दी से              
पत्नी- खुद बना लो ना
पति- मेरे सिर में तेज दर्द है
पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है इधर आओ तुम मेरा सिर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं

 

सिंटू- बिंटू, जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है। 
सारा घर हिल रहा है 
बिंटू- ओए,चुपचाप जाके सो जा, 
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा
हम तो किराएदार है

Advertisement

 

सुनीता- तुम्हारी मां मानती क्यों नहीं? जले पर हमेशा नमक छिड़कने वाली आदत गई नहीं अब तक उनकी
रोहित- अब क्या हो गया?
सुनीता- आज फिर से पूछ रही थी कि मेरी बेटे से शादी करके खुश तो हो न?

 

पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे
तभी पति अपनी पत्नी की आंखों में आंखें डालकर देखने लगा...
पत्नी मुस्कुराते हुए बोली..."ऐसे क्या देख रहे हो जी?"
पति-थोड़ा आराम से खा मोटी, मेरी बारी ही नहीं आ रही

 

बेटा-मम्मी एक ग्लास पानी देना…
मां- खुद उठ के पी लें…
बेटा- प्लीज, दे दो ना…
मां- अब अगर पानी मांगा तो वहीं आकर थप्पड़ मारुंगी…
बेटा- ठीक है जब थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेती आना…

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement