Advertisement

इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? जवाब सुनकर बॉस का हुआ ये हाल

अगर हम हंसते रहते हैं तो हमारा मन और शरीर दोनों हेल्दी रहते हैं. हम सभी को हर दिन जोर-जोर से हंसना चाहिए. हंसने की वजह से इंसान कई गंभीर बीमारियों से बच सकता है. इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन नए-नए जोक्स लेकर आते हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

Funny Jokes Funny Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

>इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पड़ेगा बुवन!
 बॉस बेहोश.

 

>टीचर ने चिंटू से पूछा- अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
चिंटू- अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं.
दुनिया में तो बस एक ही देश है, हमारा देश भारत बाकी तो सब विदेश हैं.

Advertisement

 

>पत्नी ICU में थी. पति का रो-रोकर बुरा हाल था.
डॉक्टर- हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है. शायद कोमा में है.
अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है.
पति बोल उठा- सिर्फ 40 की ही तो है अभी! तभी एक चमत्कार दिखा.
ECG और धड़कन बड़ने लगी, पत्नी की उंगली हिली, होंठ हिले और आवाज आई 36 की.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

>जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ तब तुम कार तेज नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था.
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज नहीं चला सकता.

 

>मोनू- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया.
सोनू- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना?
मोनू- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.

Advertisement

 

>क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा - बताओ कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
चिंटू खड़े होकर बोला - सर चप्पल!
फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की चिंटू की पिटाई!

 

>एक अंकल ने पिंटू से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है? 
पिंटू ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं, 
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं, 
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement