
Viral Jokes In Hindi: स्वस्थ जीवन के लिए अच्छे खानपान के साथ-साथ तनाव मुक्त रहना भी बेहद जरूरी है. यदि आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी मानसिक या शारीरिक बीमारी आपके आस-पास भी नहीं आएगी. पढ़ें ये मजेदार जोक्स.
1) मोनू :- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था तो आपने नहाने के लिये मना किया था !!!
डॉक्टर :- तो अब क्या ?
मोनू :- आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूं क्या” ??
2) टीचर: बहुवचन किसे कहते हैं?
बिट्टू: जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है
तो उसे बहु वचन कहते हैं।
अध्यापक जी के उड़े होश.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पति : तुम मेरी फिल्म में काम करोगी
पत्नी : पर सीन क्या है ??????
पति : तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है
पत्नी : ओह वाऊ, पर फिल्म का नाम क्या है
पति : गई भैंस पानी में.........
4) पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए टाइप किया
"कैसा है सिरदर्द" और टाइप हो गया "कैसी हो सिरदर्द"
ऑफिस छूटे हुए 4 घंटे हो गए हैं
और पति अभी भी घर जाने का
साहस नहीं जुटा पा रहा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)