
Viral Funny Hindi Jokes: आपके लिए हैं यहां कई मजेदार जोक्स... जिन्हें पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट.
1) पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ सोमवार को रखती थी.
पति- फिर अब क्या हुआ?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.
2) सोनी: एक बार भगवान और रजनीकांत में लड़ाई हुई.
मोनू: तो फिर क्या हुआ?
सोनी: नतीजा?? आज भगवान ऊपर हैं.. !
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पहला पागल (दूसरे पागल से): मैं बचपन में रेल के नीचे आकर कुचल गया था.
दूसरा पागल: फिर तू मरा कि बचा??
पहला पागल: यार मुझे मालूम नहीं, उस समय मैं बहुत छोटा था.
4) एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था...
चुन्नू: अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला: पेड़ से तोड़ा है.
चुन्नू: तोडऩा ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता.
5) लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए...!
उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना...?
लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो, तो देसी भी...!