
Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हंसने-मुस्कुराने से गंभीर से गंभीर बीमारियां दूर रहती हैं. साथ ही आप हमेशा लोगों के फेवरिट बने रहते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
> पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- पापा 80% आये हैं.
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?
चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे।
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल
> मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है...?
टिंकू- सर बीड़ी...
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद,
तू निकल मेरी क्लास से बाहर...
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
प्रेमी- शाहजहां जैसा,
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ,
प्रेमी- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा
> भगवान बोले- करोड़ों साल के बराबर
फिर महिला बोली- और करोड़ों रुपये कितने बराबर होते हैं?
भगवान बोले- रत्ती बराबर लालच से
महिला बोली- एक रत्ती मुझे भी दे दीजिए
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)