
Funny Jokes: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकता है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.
> टीचर - 3 फलों के नाम बताओ.
गटरू - आम, केला, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
गटरू - एक दर्जन केले
> लड़का लड़की को फोन करता है....
लड़का - कहां हो?
लड़की - मॉम डैड के साथ डिनर कर रही हूं 5 स्टार होटल में...
घर पहुंचकर बात करती हूं.
तुम कहां हो?
लड़का - जिस भंडारे में तू खा रही है, मैं वहीं तेरे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं.
पूड़ी चाहिए हो तो बता देना.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मोंटी - यार I am going का मतलब क्या होता है?
बब्लू - मैं जा रहा हूं.
मोंटी - ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं.
सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ.
> जलेबी खाकर रमेश बिना पैसे दिए जाने लगा,
दुकानदार - ओ भाई पैसे?
रमेश - नहीं हैं.
दुकानदार ने उसे कूट दिया...
वो उठकर कपड़े झाड़ते हुए बोला- भैया इसी भाव में एक किलो और तौल दो.
> बाबूजी एक रुपया दे दो, भगवान आपका भला करेगा.
बाबूजी - एक रुपए से क्या होगा इस महंगाई में.
भिखारी - मैं आदमी की हैसियत देखकर ही मांगता हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)