Advertisement

Latest Jokes: बेटे ने कहा- मुझे औरतों से डर लगता है, पिता का जवाब सुनकर ठहाके लगाएंगे आप

Jokes In Hindi: हंसने से चेहरे पर रौनक आती है, मन खुश रहने के साथ माइंड फ्रेश रहता है, जिससे मानसिक तनाव दूर रहता है. अगर आप अपना मूड फ्रेश करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चुटकुले पढ़कर तरोताजा महसूस कर सकते हैं.

Hindi Chutkule Hindi Chutkule
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

Hindi Funny Jokes: ज्यादा देर तक उदासी सेहत और मन दोनों के लिए ही ठीक नहीं है. ऐसे में आपकी मुस्कुराहट बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हैं, कुछ मजेदार चुटकुले.   

एक छोटे शहर का लड़का दिल्ली घूमने गया,
अपने शहर वापस आया और अपने दोस्तों से बोला,
पता है जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी में होती है,
उससे ज्यादा भीड़ तो अपने यहां तब होती है जब खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक होता है.

Advertisement

देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली...
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं.

बेटा- मुझे शादी नहीं करनी! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी. 

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> गर्लफ्रैंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रैंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रैंड बेहोश.

> लड़का - तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की - तमन्ना
लड़का - तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या?
लड़की - क्यों?
लड़का - क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement