
Hindi Latest Jokes: जब हम हंसते हैं तो उस वक्त तेज सांसें लेने लगते हैं, जिससे हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचती है. ऐसा होने से शरीर में खून की कमी पूरी होती है.
> पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस-हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली.
चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी.
पति- पर मुझे चोट कहां लगी है?
पत्नी- अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं.
> मंटू- मैंने एक ही दिन में शेर की गर्दन तोड़ दी,
चीते के दो टुकड़े कर दिये और एक हाथी की टांग तोड़ दी.
दोस्त- फिर क्या हुआ?
मंटू- हुआ क्या? दुकानदार ने अपने खिलौनों की तोड़फोड़ के जुर्म में मुझे जेल भिजवा दिया.
> टीचर- तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है?
राहुल- बहुत दूर का रिश्ता है टीचर, वह मेरा सगा भाई है.
टीचर- तो फिर दूर का रिश्ता कैसे हुआ?
राहुल- क्योंकि, इसके और मेरे बीच 6 भाई-बहन हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति- जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होंगी, तो कॉल कर लूं...
पत्नी- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी, वो क्या था?
पति मन ही मन बोला- अरे यार, यह तो घर पर लग गया.
> डॉक्टर- यह सब कैसे हुआ?
घायल मरीज- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी.
डॉक्टर- सड़क से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था ना.
घायल मरीज- मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)