Advertisement

Jokes: शादीशुदा होने के बाद भी पुलिस ने लड़का-लड़की को पार्क से क्यों भगाया? वजह जान हो जाएंगे लोटपोट!

Jokes In Hindi: मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से हमारी बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है.

Hindi Funny Jokes Hindi Funny Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

Hindi Jokes 2022: हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. 

> एक लड़की फोन पर बात करते हुए लिफ्ट में आई.
सचिन की तरफ देख कर हंसी और फोन पर अपनी सहेली से बोली - चल अब फोन रखती हूं,
लिफ्ट में एक शानदार, हैंडसम लड़का आया है.
बेचारा सचिन कुछ बोलता, उससे पहले ही लड़की बोली -
सॉरी अंकल, मेरी सहेली बहुत पकाती है,
मुझे फोन रखना था, इसलिए झूठ बोलना पड़ा.
सचिन- भगवान कसम, आज तक इतनी शराफत से किसी ने बेइज्जत नहीं की.

Advertisement

> मास्टर जी - दशमलव किसे कहते हैं...?
टीटू - जब 10 से LOVE हो जाए,
उसी को दशमलव कहते हैं.

> पत्नी ने सुबह-सुबह पति से कहा - मेरा आधा सिर दुख रहा है.
पति ने गलती से बोल दिया कि
जितना है उतना ही तो दुखेगा.
तब से पति का पूरा शरीर दुख रहा है.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> डॉक्टर - चश्मा किसके लिए बनवाना है?
चिंटू - टीचर के लिए.
डॉक्टर - पर क्यों?
चिंटू - क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.
सुनते ही जोर से हंसा डॉक्टर.

> रोजू पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था.
पुलिसवाला - तुम यहां क्यों बैठे हो?
रोजू - जी हम दोनों शादीशुदा हैं.
पुलिसवाला - अरे तो अपने घर जाकर बैठो.
राजू - घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते.
पुलिसवाला - क्यों...?
रोजू- क्योंकि इसका पति नहीं मानेगा.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement