Advertisement

Chutkule: पत्नी को डंडा मार पुलिस से बोला पति- मुझे कर लो अरेस्ट, जानिए फिर क्या हुआ...

Jokes In Hindi: मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार जब हम हंसते हैं तब हमारी बॉडी का रिलेक्स मोड ऑन हो जाता है. इससे हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है.

Most Funny Jokes Most Funny Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

Hindi Jokes 2022: हंसने से हमारे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है. हंसने और मुस्कुराने से त्वचा खूबसूरत होने के साथ मानसिक तनाव भी दूर होता है. इसीलिए रोजाना हंसने की आदत डाल लीजिए.

> टीटू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था.
एक ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
टीटू- तो आपके पूरे पैसे वापस.

> घर में पत्नी के साथ झगड़ा होने के बाद, पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया और स्टूल पर चढ़कर उसे गले में डालनें के लिए तैयार हो गया.
तभी उसकी पत्नी बोली-जो कुछ करना है, जल्दी करो.
पति- तू मुझे शांति से मरने भी नहीं देगी?
पत्नी- मुझे अभी स्टूल की जरूरत है.

Advertisement

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें

> पत्नी- सुनो! तुम्हारा जिगरी दोस्त टिल्लू शादी करने जा रहा है, और जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली है, वो बेकार है. तुम्हारे टिल्लू का जीवन बरबाद हो जाएगा. चलो, चलकर उसे समझाएं.
पत्नी- मैं नहीं जाऊंगा. मुझे कौन समझाने आया था?

> एक पति-पत्नी शहर के जाने-माने डैंटिस्ट के पास पहुंचे.
पत्नी ने डैंटिस्ट से कहा- डॉक्टर साहब दांत निकलवाना है. थोड़ा जल्दी करना. इसलिए बिना किसी पेन किलर का प्रयोग किए दांत को जल्द से जल्द उखाड़ डालिए.
डैंटिस्ट- अरे वाह! आप तो बहुत बहादुर महिला हैं, दिखाइये तो जरा, कौन सा दांत निकलवाना है.
पत्नी ने पास बैठे पति से कहा- ऐ जी जरा मुंह खोलो और डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ.

> एक आदमी पुलिस स्टेशन आया और बोला- मुझे अरेस्ट कर लो, मैंने अपनी पत्नी के सर पर डंडा मारा है.
पुलिस- क्या वो मर गयी?
आदमी- जी नहीं वो तो बच गई, अब मेरी खैर नहीं.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement