
Majedar Chutkule: हंसना किसी थेरिपी से कम नहीं हैं. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है.
> हार्ट अटैक
आ जाता है,
जब कोई कहता है
तेरे बारे में एक बात
पता चली है.
> टीटू- कोरोना के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो मेरे पास आएं.
पूरी की पूरी, कॉलर ट्यून, रट ली है मैंने.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक बार ये “कोरोना वायरस” खत्म हो जाए.
फिर मैं चीन जाकर, सबको दाल चावल बनाना सिखाऊंगा.
कुछ भी खाते हैं.
> मास्टर जी – बच्चो बताओ काल कितने प्रकार के होते हैं?
मौंटी- काल तीन प्रकार के होते हैं.
मास्टर जी – शाबाश।
अब मिंकी तुम बताओ 3 प्रकार के काल कौन से हैं?
मिंकी – जी डायल कॉल , रिसीव कॉल और मिस कॉल ….
मास्टर जी पाठशाला छोड़कर गेंहू काटने चले गये |
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)