Advertisement

Jokes: लड़की के पापा ने पूछा, कितना कमा लेते हो? बॉयफ्रेंड का जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

Jokes In Hindi: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Hindi Latest Jokes Hindi Latest Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

Majedar Chutkule: हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बना रहता है. 

> पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा हुआ.
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी.
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए.

> उसने मुझसे पूछा
चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया
मेरी बीवी को ना पता चले तब तक. 

Advertisement

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> एक सरकारी दफ्तर के
बोर्ड पार लिखा था,
कृपया शोर ना करें,
किसी ने उसके नीचे
लिख दिया,
“वरना हम जाग जायेंगे".

> लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो.
लड़का- 20000 हजार महीना.
लड़की का बाप- 15000 मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी देता हूं.
लड़का- उसको जोड़कर ही बोल रहा हूं अंकल.

> डॉक्टर ने आदमी से पूछा,
क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है?
आदमी ने कहा,
क्यों नहीं? ज़रूर होगा, पचास
साल से मेरा ही खून जो पी रही है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement