Advertisement

Hindi Jokes: सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर गटर में गिरा शराबी, पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले

Jokes In Hindi: हंसने हमारे लिए अत्यंत फाएदेमंद है. चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज बना रहता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

Funny Memes Funny Memes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

Hindi Funny Chutkule: हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. इसीलिए हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए है जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकीनन हंस पड़ेंगे.

> लड़की वाले- हमें ऐसा लड़का चाहिए जो कुछ खाता पीता न हो और कुछ गलत काम न करता हो.
पंडित जी- फिर तो आपको ऐसा लड़का, अस्पताल के ICU वार्ड में मिलेगा.

Advertisement

> डॉक्टर- तुम गटर में कैसे गिर गए?
शराबी- बदकिस्मती है क्या बताऊं..
गटर का ढक्कन खुला था, मुझे लगा Social Distancing वाला गोला है.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> चीकू सुबह सुबह मंदिर गया...
बाबा - बेटा 10 रूपये दे दे...
चीकू ने 10 रूपये दे दिए...
बाबा - बाबा तुझसे खुश हुआ बच्चा, मांग क्या मांगता है?
चीकू - 20 रूपये दे दे.
बाबा बेहोश.


> टीचर - अस्पताल का क्या मतलब होता है?
छात्र - सर स्वर्ग की ओर जाने वाले रास्ते में जो टोल टैक्स आता है, उसे ही अस्पताल कहते हैं.

> मरीज डॉक्टर से - डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी, वो पूरे शहर में कही नहीं मिल रही.
डॉक्टर - अरे भाई, वो तो मैं अपना पैन चला कर चेक कर रहा था.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement