
Viral Chutkule: हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, "अजी सुनते हो?"
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी - मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, तो वापस सो जाओ और पहन लों."
> लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं..
लड़के वाले दुखी मन से- क्या बताएं अब भाईसाहब.. पसंद तो हमें भी नहीं है अब क्या करें घर से निकाल दें?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मालिक- तुमने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी?
राम - परेशानी के कारण
मालिक- कैसी परेशानी थी तुम्हें?
राम - मुझे नहीं, वे लोग मुझसे परेशान हो गए थे...
> सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
मोनू - घरवाली
सोनू- मतलब?
मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)