Advertisement

Funny Chutkule: जब पति बोला- मैं तुमसे दस साल छोटा, पत्नी ने यह जवाब दे मुंह कर दिया बंद

Viral Jokes: जब हम हंसते हैं, खुश होते हैं तो हमारे आस-पास अपने आप अच्छा माहौल बन जाता है. हमसे जुड़े लोग भी खुश होते हैं. आपको हंसाने की एक ऐसी ही कोशिश में हम आपके लिए लाये हैं मजेदार चुटकुलों का खजाना. कुछ ऐसे जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते आप अपना पेट पकड़ लेंगे. तो आइए चलते हैं हंसी के इस अनोखे सफर पर......

Funny Jokes Funny Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

Latest chutkule in Hindi: जीवन में कई बार हम मुश्किलों में इतना फंस जाते हैं कि हंसना और मुस्कुराना मानों भूल ही जाते हैं. ऐसे में कई बार जोक्स पढ़कर हम बहुत हल्का महसूस करने लगते हैं. तो इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ बहुत ही मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे और आपकी मुस्कुराहट वापस ला देंगे...

Advertisement

पति: काम के लिए बाई रख लें? तुम थक जाती हो!
पत्नी: नहीं! तुम्हारी आदत मैं अच्छी तरह जानती हूँ! पहले मैं भी बाई ही थी!

लड़की बस स्टॉप पर खड़ी थी
तभी एक मोटरसाइकिल रुकी
लड़का –मैडम सुनिये
लड़की –कहो
लड़का –मुझे चांदनी चौक जाना है
लड़की –तो जाओ ना भैया!
ऐसे सबको बताते चलोगे तो पहुंचोगे कब.
लड़का वहीं बेहोश हो गया.

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> पति बाल कटवाकर घर आया 
पति: देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं? 
पत्नी: मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो.

> इंडिया एकमात्र ऐसा देश है..
जहा खराब मौसम के लिए भी
दूसरो को दोषी ठहराया जाता है
जैसे
अरे क्या शर्माजी,
आज बड़ी गर्मी करवा रखी है आपने.

> मुन्ना- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- तो अब क्या ?
मुन्ना- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..अब नहा लूँ क्या??

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement