Advertisement

Desi Jokes: अपनी बीवी की मजाक उड़ाने की आदत से परेशान हुआ संजू, वजह जानकर आप भी लगाएंगे ठहाके

Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Jokes Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

> संजू- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं
बंटी- कैसे ?
संजू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रखकर पूछा मैं कौन? तो वो बोली दूध वाला

 

> पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी...! 
पति- कितना काम करेगी तू...? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या...? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली...! 
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए...

Advertisement

 

> साली ने जीजा से पूछा शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़का में क्या अंतर है?
जीजा- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और मुंह लटका हो ते लड़का शादीशुदा...!
बिट्टू (मन ही मन में) - भगवान कसम, आज तक इतनी शराफत से किसी ने बेइज्जत नहीं की...! 


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


> गप्पू- तांत्रिक बाबा, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
तांत्रिक- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे
गप्पू- बेहोश!

 

> संजू दांत निकलवाने डॉक्टर के पास गया
संजू- डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता
डॉक्टर- क्यों?
संजू- मेरे दांत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिए
डॉक्टर- ठीक है मैं दवाई देता है
संजू- उफ्फ इस दांत दर्द से तो मर जाना बेहतर है
डॉक्टर- Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं!

Advertisement

 

> पत्नी- तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है, मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो
पति- मैं उबासी नहीं ले रहा, बोलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही
 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement