Advertisement

Viral Jokes: नई नवेली दुल्हन ने कहा- मुझे तलाक चाहिए, वजह जानकर उड़े पति के होश

Latest Jokes in Hindi: जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. हंसना हर लिहाज से फायदेमंद है. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी.

Funny jokes Funny jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

> बब्लू- बेकार ही लोग कहते हैं कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती है.
डब्लू- अच्छा... तुम्हारी पत्नी क्या कहती है?
बब्लू-  कहती है गलती हो गई तुमसे शादी करके!

 

> नई नवेली पत्नी- सुनोजी ,तलाक चाहिए...दूसरी शादी करनी है.
पति- लेकिन क्यों ?
पत्नी- हमारी शादी की फोटोज को कम लाइक्स मिले हैं.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

> चिंटू- भाई समोसा खाएगा?
मिंटू- नहीं ,आज मेरा व्रत है
चिंटू- भाई मेरी तरफ से है
मिंटू- मीठी चटनी डालकर लाना
चिंटू- "राहों में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई...इस गाने का क्या मतलब है?
मिंटू- इसका मतलब है कि गायक का चालान कट गया है!

 

> आंटी- अरे बेटा, तुम तो बड़े हो गए हो.
लड़का- हां...और कोई ऑप्शन ही नहीं था.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement