Advertisement

Viral Jokes: पत्नी ने पति को मारा जोर का तमाचा, वजह जानकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Funny Jokes and Chutkule in Hindi: हंसने-मुस्कुराने से मांइड और मूड दोनों ही फ्रेश रहते हैं. आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग मुस्कुराना भी भूल जाते हैं. आपको गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं, मजेदार वायरल चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी.

Jokes in hindi Jokes in hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

> सोनू बहुत दुखी था...किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो...
सोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये उधार दिए थे. अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.

 

> चिंटू- यार बता, I am going का मतलब क्या होता है?
टिल्लू- मैं जा रहा हूं.
चिंटू- ऐसे कैसे जाओगे, मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ.

Advertisement

 

Latest Jokes: लड़कियां कभी खुद प्यार का इज़हार नहीं करतीं, वजह जानकर जोर से हंसेंगे आप

 

> लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा, खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त- क्या हुआ इतना खुश कैसे है?
लड़का- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की.
दोस्त- वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का- मैं बैठा था लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है.

 

> पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया...
पति तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की?
पत्नी बोली - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी!
पति अब तक सदमे में है.

 

> चिंटू- डॉक्टर कल से पेट में दर्द है.
डॉक्टर- खाना कहां खाते हो?
चिंटू- रोजाना होटल में ही खाता हूं.
डॉक्टर- अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो
चिंटू- ओह!!! ठीक है अब पैक कर के घर ले आया करुंगा.
डॉक्टर बेहोश!

Advertisement

जब टीचर ने बोला- 'तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो', छात्र का जवाब सुनकर उड़ जाएंगे होश

 

> टीचर- A B C सुनाओ…
मंटू- A B C
टीचर- और सुनाओ..
मंटू- और सब बढ़िया, आप सुनाओ!

 

> टीचर बच्चों से- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
संजू- इश्क दी गली विच No Entry!
टीचर बेहोश!

Jokes: जब भालू ने मांगी बंदर से लिफ्ट, हुआ कुछ ऐसा, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

 

> गोलू और मोलू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
मोलू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए.

 

> यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं
औरत - बस दो मिनट दे दो.
यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी?
औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, 'Traveling to Yamlok'!

पढ़ें और भी मजेदार चुटकुले

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement