Advertisement

Viral Memes: पत्नी की गलतफहमी दूर करने के चक्कर में हो गई जोरदार कुटाई, चुटकुला पढ़ खूब हंसेंगे आप

Funny Memes:  हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. मानसिक तनाव दूर करने के लिए हंसना एक औषधि के समान हो सकता है. यही वजह है कि डॉक्टर्स भी खुश रहने की सलाह देते हैं. हंसने-हंसाने और मुस्कुराने के लिए आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले.

Jokes Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

> मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.
मां- बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां , मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.

 

> बच्चा - पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं.
पापा - तुम्हें कैसे पता ?
बच्चा - उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

 

> गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया...
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है?
गर्लफ्रेंड- मेरे पैर की ऊंगली टेबल से टकरा गई है.
ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उसे हंसना नहीं चाहिए था.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी- क्या गलतफहमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''...
तब से पति की नींद गायब है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement