Advertisement

Funny Jokes: जब दीवाली खत्म होने के बाद शौंटी ने मांगा सुतली बम तो नाराज क्यों हुई बीवी? पढ़ें वायरल चुटकुले

Hindi Chutkuke: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक रोग एवं तनाव से दूर रह सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हे पढ़ने के बाद आप यकीनन जोर-जोर से हंसने लगेंगे.

Jokes in Hindi Jokes in Hindi
aajtak.in/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

> पति- सुतली बम है क्या??
पत्नी- दिवाली खत्म हो गई अब सुतली बम क्यों चाहिये?
पति- तुम्हारे मायके से आया तिल का लड्डू फोड़ना है.
पत्नी हो गई नाराज!

 

पति- ये सब्जी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पत्नी- क्यों पूछ रहे हो?
पति- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

> पत्नी- सुनो जी, आपके जन्मदिन के लिए बहुत अच्छे कपड़े ले लिए हैं. 
पति- वाह लव यू, लाओ दिखाओ.
पत्नी- हां, अभी पहनकर आती हूं.

 

> टीचर- एक टोकरी में 10 आम हैं, उसमें से 2 आम सड़ गए, बताओ कितने आम बचे?
संजू- सर, 10 आम.
टीचर- वो कैसे?
संजू- सड़ने के बाद आम तो आम ही रहेगा ना, केला तो बन नहीं जाएगा.

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है).

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement