
Jokes In Hindi: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने-मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.
> शादी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी आया था...
दुल्हन के पिता- आप कौन हैं?
बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमी फाइनल में फेल हो गया था ,फाइनल देखने आया हूं.
> टीटू- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे. उन दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई .
शीटू- क्यों नहीं हुई शादी?
टीटू- क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है...
> पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा...
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं.
पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना.
बेटी- अरे फोन मेरे लिए था.
पापा बेहोश...
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
> बब्लू लड़की को प्रपोज करता हुआ..
बब्लू- मुझसे शादी कर लो..मैं अपनी हर चीज तुमसे शेयर करना चाहता हूं.
लड़की- चलो बैंक अकाउंट से शुरू करते हैं.
> बेटा घर लेट आया तो पापा नाराज थे.
पापा- कहां था?
मौंटी- दोस्त के घर था.
पापा ने दोस्तों को फोन मिलाया...
पहला दोस्त- जी अंकल, यहीं है...बाथरूम में है.
दूसरा दोस्त- अभी-अभी निकला है...
तीसरा दोस्त- अंकल, हम पढ़ रहे हैं, लो बात कर लो...
मौंटी की हुई पिटाई.......
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)