Advertisement

Jokes: एक टीचर ने बच्चे से पूछा स्कूल क्या है... मिला मजेदार जवाब, पढ़ें जोक्स

Latest Jokes: सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Jokes in hindi Jokes in hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

Chutkule in Hindi: डॉक्टरों के मुताबिक, ठहाके लगाकर हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस का स्राव होने लगता है. इन हार्मोंस से मस्तिष्क में ऐसे भाव आते हैं कि हम पूरी तरह से स्वस्थ-खुशहाल हैं. इससे तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं. इसलिए रोजाना 30 से 35 मिनट तक जरूर हंसे. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे. 

Advertisement

चिंटू - दुखी होकर बैठा था
पिंटू ने पूछा क्या हो गया इतना परेशान क्यों है
चिंटू - यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं.
पिंटू - क्यों?
चिंटू -चिंता से यार
पिंटू - किस बात की चिंता है यार तुझे?
चिंटू -बाल झड़ने की.

एक बहरा बाइक खींच के ले जा रहा था...
दूसरा बहरा - क्या हुआ भाई, पेट्रोल खत्म हो गया क्या...
पहला बहरा - नहीं यार, पेट्रोल खत्म हो गया...
दूसरा बहरा - अच्छा... अच्छा, मैं समझा कि पेट्रोल खत्म हो गया...

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोनू एक घने जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया
मोनू  को गुस्सा आया और पैर को आगे करके कहा- ले काट ले जितना काटना है काट ले
सांप ने फिर एक-दो बार काटा और थक कर कहा- अबे तू इंसान है या भूत
मोनू - मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा ये पैर नकली है...

Advertisement

पति - क्या तुम मेरे जीवन का चांद बनोगी?
पत्नी (खुश होकर) - हां जानू...
पति - बहुत खूब, तो मुझसे 384,400 किलोमीटर दूर रहो...
फिर पति की हुई जोरदार कुटाई...

एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है….
बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है ..जहाँ पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है..

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)

ये भी पढ़ें  - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement