Advertisement

Latest Chutkule: शादी के बाद उपवास न रखने की पत्नी ने बताई ऐसी वजह, सोच में पड़ गया पति

Hindi Jokes: स्ट्रेस लेना सेहत के लिए किसी खतरे से खाली नहीं है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.

Majedar Chutkule Majedar Chutkule
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

> पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ सोमवार को रखती थी.
पति- फिर अब क्या हुआ?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.
सोच में पड़ गया पति!

> लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए.
उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो, तो देसी भी.

Advertisement

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था...
गोलू- अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला- पेड़ से तोड़ा है.
मोलू तोड़ना ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता.

> एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement