
Majedar Jokes: रोजाना सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए. फिर भी अगर आप हंसने से चूक रहे हैं तो यह गलत है, लेकिन हम आपको ऐसा करने नहीं देंगें. आइए साथ मिलकर नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ते है और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
> शराबी- डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है?
डॉक्टर – क्या समस्या है?
शराबी – 1-2 दिन से लीवर में दर्द हो रहा है.
डॉक्टर – दारू पीते हो?
शराबी – हां, साहब पर एक ही पैग बनाना, अभी मन नहीं है.
> गर्लफ्रेंड - क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बॉयफ्रेंड - हां.
गर्लफ्रेंड - लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है.
बॉयफ्रेंड - प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> पति दारू पीकर रात को घर लेट आया,
पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी,
पति- कितना काम करेगी तू? रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या?
कुछ तो अपना ख्याल कर.
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए.
पति मन ही मन में- आज तो बच गया.
> पड़ोसन - आपके बर्तन बड़े चमक रहे हैं,
धोने के लिए किसका इस्तेमाल करती हैं.?
महिला - पति का.
> लड़की- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?
लड़का- शायद मैं भी मर जाऊं.
लड़की- क्यों?
लड़का- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)