
Viral Chutkule: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी एक लंबी सी मुस्कान.
> पति- वैक्सीन लगवा ली?
पत्नी- हां लगवा ली...
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड करी नहीं तुमने...
पत्नी- फोटो तो खींच ली है.... पर जब 30 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी!!
> दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
टीटू- कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं,
शीटू- हां...वे लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देती, सीधे “भैया” बोलती हैं!!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> शौंटी- पापा मुझे DJ खरीदकर दो.
पापा- नहीं दूंगा... तू DJ बजाकर लोगों को तंग करेगा.
शौंटी- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा, जब सब सो जाएंगे मैं तभी बजाया करूंगा.
पापा शौंटी को गुस्से से घूरते हुए...
> मिंकी- कल मैं रात को बाथरूम गया तो अंदर भूत था.
पिंकी- तो फिर किया हुआ..???
मिंकी- होना क्या था... मैं भूत से बोला
तुम कर लो... हमारी तो वैसे ही निकल गई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)