Advertisement

Viral Jokes: मेडिकल पर पर्चा दिखाकर मिंकी ने चुपके से कही ये बात, पढ़ें लेटेस्ट चुटकुले

Hindi Chutkule: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो कई मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है.

Hindi Viral Chutkule Hindi Viral Chutkule
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

> मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी....
दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी. लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी.
काफी देर बाद जब भीड़ छंटी तो लड़की दुकानदार के पास गई.
उसने धीरे से इधर-उधर देखकर एक परचा दुकानदार को दिया और बोली...
भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं....
यह उनका प्रेम पत्र है, पढ़कर सुना देंगे प्लीज.

Advertisement

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> 18 साल- अपना टाइम आएगा..
25 साल- अपना टाइम आएगा...
35 साल- अपना टाइम आएगा...
45 साल- अपना टाइम आएगा...
55 साल- अपना टाइम आएगा...
फिर एक दिन.....रिश्तेदारों को खबर कर दो इनका टाइम आ गया है

> शादी को समझने के लिये एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली…
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है !!!

टीचर- बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
टिंकू- टन-टन की आवाज आएगी...
टीचर- क्यों ?
टिंकू- क्योंकि..
सनी लियोनी ने गाया है,
ये दुनिया पित्तल दी..
ये दुनिया पित्तल दी..

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement