Advertisement

Jokes: जब मां ने पूछा- तू एग्जाम आते ही पढ़ने लग जाता है, बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुनकर आ जाएगी हंसी!

Hindi Latest Chutkule: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Chutkule In Hindi Chutkule In Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

Majedar Chutkule: हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

> मां - तू पूरा साल नहीं पढ़ता और एग्जाम आते ही किताबों में लग जाता है ऐसा क्यों?
बच्चा - मम्‍मी लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तूफानों से कश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है.
मां - इधर आ, तुझे मैं बनाती हूं टाइटैनिक का ड्राइवर.

Advertisement

> पति- हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है, लगता है डॉक्टर को बताना पड़ेगा.
पत्नी- अरे उसमें क्या बताना, वो तो जितना है उतना ही दुखेगा.

> एक कंजूस आदमी की पत्नी बीमार थी.
बिजली चली गई तो कंजूस आदमी पत्नी से बोला - मोमबत्ती जला दी है,
मैं डॉक्टर लेने जा रहा हूं. अगर तुम्हें लगे कि तुम नहीं बचोगी तो मोमबत्ती बुझा देना.

> टीटू- अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया? 
शीटू- हमारे घर में फ्रिज नहीं है न.
टीटू- तो?
शीटू- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> लड़का - तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की - मेरा नाम विधि है.
लड़का - मेरा नाम विधान है.
लड़की - हां तो मैं क्या करूं?
लड़का - यही तो विधि का विधान है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement