Advertisement

Jokes: प्रेमी अपने टूटे दिल का सुना रहा था हाल, प्रेमिका ने दिया ऐसा जवाब, सुन हंसने लगेंगे आप

मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से हमारी बॉडी रिलेक्स मोड में आ जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. इसलिए हंसते-मुस्कुराते और खिलखिलाते रहना जरूरी है.

Jokes Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

> एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे...
रास्ते मे गधा मिला, पति को मजाक सूझा...
पति - आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पत्नी भी कम नहीं थी…
बोली, “ससुर जी नमस्ते”.

> टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर बेहोश!

Advertisement

> एक लड़की को देखा तो ऐसा...लगा
दूसरी लड़की को देखा तो वैसा...लगा
और जब दोनों ने गाल पर थप्पड़ मारे...तो उसे एक जैसा लगा

> प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

> दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा.
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.

> सुरेश की मां की तबीयत खराब हुई,
वह उन्हें लेकर अस्पताल गया...
डॉक्टर ने कहा - दो टेस्ट होंगे.
सुरेश वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा- हे भगवान अब क्या होगा.
मेरी मां तो अनपढ़ है.


ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement