Advertisement

मॉल में बिस्किट चोरी करते हुए जब पकड़ी गई महिला...आगे जो हुआ जानकर हंस पड़ेंगे आप

जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना सेहत के लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी.

Jokes in hindi Jokes in hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

> मंटू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस- कहां थे अब तक?
मंटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
मंटू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.
बॉस बेहोश.

> टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चों...
चिंटू- कुछ देर तक देखेंगे मैम, फिर...
उसे उठा कर स्टाफ रूम में रख देंगे...
इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई.

Advertisement

> पति- यह कैसी दाल बनाई है ? न नमक है, न मिर्च है, बिल्कुल फीकी है.
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं.
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, कब से देख रही हूं.
पानी में भिगोकर रोटी खा रहे हो.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें!

> लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली  ‘चाकू’ लेके पीछे पड़ गई है.

Advertisement

> पत्नी- 'RAEES' देखने चलें?
पति- मैं उस 'KAABIL' नहीं..
पत्नी- तो ‘'KAABIL' चलें?
पति- मैं उतना 'RAEES' नहीं..
बाद में घर में बच्चों ने 'DANGAL' देखा.

> गोलू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
मोलू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
गोलू- क्यों?
मोलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement