Advertisement

Funny Jokes: लड़की ने कहा- भैया फूल बहुत महंगे हैं, मिला ऐसा जवाब कि हो जाएंगे लोटपोट!

Hindi Jokes: आपका खास ख्याल रखते हुए हम फिर लेकर आए हैं आपके लिए लेटेस्ट मजेदार चुटकुले ताकि आप हमेशा खुशमिजाज बने रहें. इसीलिए देर मत कीजिए, आइए साथ मिलकर जोर-जोर से हंसते हैं.

Funny Memes Funny Memes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

Majedar Chutkulke: डॉक्टर्स का मानना है कि रोजाना हंसने से हमारा इम्यून सिसटम काफी मजबूत होता है. अगर आप खुशमिजाज हैं तो आधी बीमारियां तो ऐसे ही गायब हो जाती हैं. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला...

लड़की- ओ फूलवाले भैया, कितने का दिया ये गुलाब का फूल ?
भैया- 50 रुपये
लड़की- इतना महंगा कैसे?
भैया: माय लाइफ, माय रूल्स, माय रेट, माय फूल्स.

Advertisement

> टीचर- बच्चों महान वही होता है जो हर वक्त दूसरों की मदद करता है.
टीटू- लेकिन टीचर, परीक्षा के समय ना आप खुद महान होते हो, ना हमें होने देते हो.

पिता- बेटा तेरी गर्लफ्रेंड है?
बेटा- नहीं.
पिता- आजकल तो सबकी होती है. तो तूने क्यों नहीं बनाई.
बेटा (शरमते हुए)- वैसे एक है.
पिता- दुष्ट, तभी फेल
होता है हर बार.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टीटू अपने मां-बाप के साथ होटल में खाना खाने गया
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था ,
टीटू- भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पी लीजिए
हमारे मम्मी-पापा हमारे साथ हैं,
आदमी- तो क्या हुआ ?
टीटू- अरे तो, मेरा भी मन कर रहा है पीने का

शादी से पहले तुम हर सोमवार व्रत रखा करती थी, पर अब नहीं रखती ऐसा क्यों?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी.
पति- फिर अब क्या हुआ...?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलभी नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement