Advertisement

Jokes: रास्ते में दो लोग कर रहे हों लड़ाई तो आपका क्या फर्ज है? जवाब जानकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Jokes In Hindi: अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए. हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

Majedar Chutkule: आजकल लोग काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हंसना ही भूल जाते हैं. लेकिन हंसना सेहत के लिए और मन के लिए बहुत ही लाभदायक है. इसीलिए आज सारी परेशानियों को भूल जाइए और कमर कस के तैयार हो जाइए जोरदार हंसी हंसने के लिए. 

अगर रास्ते में दो लोग लड़ते दिखाई दें,
चारों तरफ लोगों की भीड़ इकट्ठी हो तो आपका फर्ज है,
कि चुपचाप नीचे बैठ जाओ ताकि आसपास वालो को भी दिखाई दे.

Advertisement

टीटू, सीटू रात को टेंट लगाकर सोए.
टीटू की आधी रात को आंख खुल गई और उसने तुरंत सीटू से पूछा,
आसमान की तरफ देखकर बता तुझे कुछ दिखाई दे रहा है?
सीटू- हां मुझे बहुत सारे तारे और एक चांद दिखाई दे रहा है,
वाकई आसमान बहुत खूबसूरत है.
टीटू- अरे अरे हमारा टेंट चोरी हो गया है पागल.

एक बस में बहुत भीड़ थी, वहीं एक लड़की बस में सफर कर रही थी.
लड़की का पांव एक दादाजी के पांव पर पड़ गया,
दादा जी ने बोला मेंशन नॉट.
थोड़ी देर बाद वो लड़की वहां से निकल गई.
फिर एक लड़के का पैर दादा जी के पांव पर पड़ गया.
लड़का बोला सॉरी,
लेकिन दादा जी ने उससे कहा अंधा है क्या? 
लड़का- अरे मेरी सॉरी की स्पेलिंग गलत थी क्या.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

> एक आदमी अपने घर पर टीवी देख रहा था,
तभी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा- नहीं नहीं घोड़े से मत उतरना,
यह चाल है, या एक जाल है,
मरेगा, मरेगा. 
पत्नी- अरे टीवी में ऐसा क्या देख रहे हो?
पति- हमारी शादी की डीवीडी.

शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने लड़की से शादी कर ली,
अब उसे यह समझने में समय लग रहा है कि विज्ञान क्या होता है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलभी नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement