Advertisement

जब फांसी की सजा होने पर जज ने किट्टू से पूछी आखिरी इच्छा, मुजरिम की ख्वाहिश सुनकर पकड़ा सिर!

Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

JOKES JOKES
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

>  चिंटू (पिंटू से)- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?
पिंटू से- अबे घुटनों पर चलकर आई थी मेरे पास, घुटनों पर
चिंटू- क्या बात कर रहा है, सच में?
पिंटू - और नहीं तो क्या
चिंटू- फिर क्या बोली?
पिंटू - बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नहीं मारुंगी!

 

>  संजू- जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रुपये दूंगा
रंजू- बोल क्या इच्छा है तेरी?
संजू- मुझे 2 लाख रुपये चाहिए!

Advertisement

 

>  किट्टू को फांसी की सजा सुनाई गई
जज ने पूछा- कोई आखिरी इच्छा
किट्टू- हमारी जगह आप लटक जाओ!

 

>  पति और पत्नी कहीं जा रहे थे
तभी एक भिखारी वहां से गुजरा और आवाज लगाई....ऐ हुस्न की मल्लिका, अंधे को 5 रुपये दे दे
पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला.....दे दो, बेचारा वाकई अंधा है!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

>  मोनू- तुम इस ऑफिस से कब से काम कर रहे हो?
सोनू- जब से बॉस ने नौकरी से निकालने की धमकी दी है!

 

>  मिंटू- सोनू जरा अपनी साइकिल देना
पिंटू- नहीं, मैं नहीं दे रहा
मिंटू- अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा
पिंटू-- तो चीनी खा लेना!

 

> एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
पड़ोसी अंकल- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा
अंकल बेहोश!
 

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement