
> एक महिला ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको!
महिला- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं
पुलिसवाला- अहा! इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालों से था,
चलो, अब लिखो मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी, 100 बार!
> गोलू ने बहुत कठोर तपस्या की.
प्रसन्न होकर भगवान बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए?
गोलू- सिस्टम से चलिए प्रभु.
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं,
उनका क्या हुआ?
> एक लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी.
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है.
> चिंटू- स्कूल में 1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर आता है.
टीचर - घर जाओ और जूते बदल कर आओ.
चिंटू- कोई फायदा नहीं,
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पापा- मैं आपका बहुत ध्यान रखता हूं...
पापा- हां, मैं जानता हूं.
बेटा- आपने कहा था कि मैं 10वीं पास कर लूंगा तो आप बाइक दिलवाएंगे.
पापा- हां कहा था.
बेटा- मैंने आपके रुपये बचा लिए हैं .
पापा बेहोश!
> 2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी,
फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा
मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया
मां बोली चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी!
> टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए,
तो तुम क्या करोगे?
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है तो ठीक है
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.
> एक खूबसूरत लड़की आंखों की समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंची.
चेक करने के बाद डॉक्टर ने खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालीं
डॉक्टर- जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना...
खूबसूरत लड़की- पर क्यों?
डॉक्टर-आई ड्राप डालना है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)