Advertisement

Jokes: गर्लफ्रेंड के पापा से मत करिएगा ऐसा मजाक वरना संजू की तरह पड़ेंगे जूते-चप्पल, पढ़िए मजेदार चुटकुला

Viral Jokes: कोई भी परेशानी हो, किसी भी तरह की टेंशन हो समय के साथ सब ठीक हो ही जाता है, इसीलिए कभी अपने होठों से मुस्कान और चेहरे से हंसी नहीं जाने देनी चाहिए. तो ऐसे में पढ़िए कुछ मजेदार चुटकुले...

Viral Jokes: गर्लफ्रेंड के पापा से मत करिएगा ऐसा मजाक वरना संजू की तरह पड़ेंगे जूते-चप्पल, पढ़िए मजेदार चुटकुला Viral Jokes: गर्लफ्रेंड के पापा से मत करिएगा ऐसा मजाक वरना संजू की तरह पड़ेंगे जूते-चप्पल, पढ़िए मजेदार चुटकुला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

Hindi Jokes: हर इंसान के जीवन में बुरा वक्त आता है, लेकिन कहते हैं न मुसीबत में भी हमें हंसते, मुस्कुराते रहना है. इसीलिए आपके मुश्किल वक्त में हम लेकर आए हैं ऐसे चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
 

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला
भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो.
आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर
से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?
साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला
रहा हूं. नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.

Advertisement

मोन्टू : तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोन्टू : लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है
लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“Happy Birthday समस्या”>

> लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संजू :- बस अंकल,इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं
दे जूते….दे चप्पल.

> अकबर: बीरबल मुझे बताओ अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा काम करने वाले को कैसे पहचानोगे?बीरबल:  महाराज मैं सबको बुला लेता हूं फिर बताता हूं.
बीरबल सबको बुलाता है और 11वें का हाथ पकड़ कर कहता है महाराज यही है वो जिसने सबसे ज्यादा काम किया है.
अकबर:  तुमने कैसे पहचाना इसको?
बीरबल:  महाराज मैंने इसके मोबाइल चेक किया है इसके मोबाइल की बैटरी 98% है .
वाकई आजकल फोन की लत के कारण लोग अपने आधे काम करना तो भूल ही जाते हैं.

Advertisement

> बेटा:  पिताजी में बीएससी पास हो गया हूं. आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवाई बनाऊंगा.
पिता:  भगवान से डर बेटा जिसके कारण बिना परीक्षा दिए पास हुआ है उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है.


(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है.)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement