
Jokes in Hindi: हंसने-मुस्कराने से टेंशन दूर होती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर इंजीनियर पिता ने अंगूठा लगाया
बेटा- पापा आप तो पढ़े लिखे हो फिर अंगूठा क्यों ?
पापा- तेरे मार्क्स देखकर टीचर को नहीं लगना चाहिए कि तेरे पिता पढ़े लिखे हैं.
> सुरेश- तुम्हें इंटरनेट चलाना आता है?
नरेश- दोस्त नहीं... मुझे तो नहीं आता, तुम चलाना और मैं पीछे बैठ जाऊंगा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक जवान औरत आत्महत्या करने के लिए नाले के किनारे बैठी थी
लड़का- यहां क्या कर रही हो गंदगी में ?
लड़की- मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूंगी.
लड़का- लाओ तो मोबाइल मुझे दे दो.
लड़की- नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी.
लड़का बेहोश …
> डॉक्टर टीटू से- भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है, फल खाया करो छिलके सहित
टीटू- ठीक है डॉक्टर साहब.
एक दो घंटे बाद ही टीटू रोता-रोता वापस आया…
डॉक्टर- क्या हुआ भाई…क्यों रो रहे हो?
टीटू- पेट में दर्द है बहुत तेज…
डॉक्टर- क्या खाया ?
टीटू- जी, तरबूज...छिलके सहित..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)