Advertisement

Chutkule: साइकिल वाले ने मार दी टक्कर, फिर बोला किस्मतवाले हो, जानें क्यों कहा ऐसा

Latest Viral Jokes: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा पानी, अच्छा खानपान किसी भी इंसान की सेहत और स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है, उसी तरह आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक, आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.

Latest Funny Jokes Latest Funny Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

Latest Funny Viral Jokes in Hindi: जीवन में खूब सारी टेंशन हैं, तो उससे भी ज्यादा हंसी और खुशी की दरकार रहती है, ताकि जीवन में हंसने-हंसाने का समा बना रहे और तन और मन दोनों ही स्वस्थ रह सकें क्योंकि कठिन समय में भी हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहने भर से जीवन आसान लगने लगता है. तो फिर देर किस बात की पढ़िए मजेदार जोक्स जो आपको हंसा-हंसा कर कर देंगे लोटपोट... 

Advertisement

टीचर : होम वर्क क्यों नहीं किया?
स्टूडेंट :सर, लाइट नहीं थी
टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते
स्टूडेंट :सर, माचिस नहीं थी
टीचर : माचिस क्यों नहीं थी?
स्टूडेंट: पूजा घर में रखी हुई थी
टीचर : तो वहां से ले आते
स्टूडेंट :नहाया हुआ नहीं था
टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?
स्टूडेंट :पानी नहीं था सर
टीचर : पानी क्यों नहीं था?
स्टूडेंट: सर मोटर नहीं चल रही थी.
टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी?
स्टूडेंट: उल्लू के पट्टे.. बताया तो था
लाइट नहीं थी..!

> शिष्य – गुरुजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !…

Advertisement

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> पत्नी– हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है ?
पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी
पत्नी – आप भी मार देते ,आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?
पति -हम्म… मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था.
अब चेहरे से भी खून निकल रहा है.

> मरीज – डॉक्टर साहब, मेरी दाईं टांग में बहुत दर्द रहता है…
डॉक्टर – ये तो उम्र का तकाजा है…
मरीज – लेकिन मेरी बाई टांग की भी तो उम्र उतनी ही है 
फिर दाई टांग में ही तकलिफ क्यों ??
Doctor_Shock, Patient Rock!

>साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो 
आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर
से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?
साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला
रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement