Advertisement

Funny Jokes: जब पत्नी ने पूछा- आपको मेरी सुंदरता अच्छी लगती है या संस्कार? पति ने दिया ये मजेदार जवाब

आज के समय में एक चीज है जो हर कोई मिस करता है, वो खुलकर हंसना. काम के प्रेशर में अधिकतर लोग खुलकर हंस नहीं पाते. ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

Funny Jokes Funny Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

गप्पू , डॉक्टर से : क्या आप बिना दर्द किए भी दांत निकाल लेते हो?
डॉक्टर : नहीं तो !
गप्पू : मैं निकाल लेता हूं !
डॉक्टर : कैसे ?
गप्पू : ही ही ही ही ही ही हा हा

 

पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त…
तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी…!
पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती…
पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया

Advertisement

 

पत्नीः कोई नया शेर सुनाओ?
पति: संगमरमर से तराशा,
खुदा ने तेरे बदन को..
पत्नी (खुशी से): आगे?
पतिः बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया.
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

मोनू : ओए तेरा सिर कैसे फट गया?
सोनू : चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था.
मोनू : लेकिन उसमें सिर कहां से आया?
सोनू : बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो.

 

पत्नी: आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति: मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement