Advertisement

पति ने पत्नी को दिया मूवी में काम करने का ऑफर, फिल्म का ये नाम सुनते ही लगा झटका

बिजी लाइफ में हंसने-हंसाने और मुस्कुराने के लिए जोक्स और चुटकुले अहम भूमिका निभाते हैं. छोटी सी दो लाइनें ही आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला सकती हैं. हंसने-हंसाने, खिलखिलाने और मुस्कुराने के लिए आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

पढ़े मजेदार चुटकुले पढ़े मजेदार चुटकुले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

> पत्नी- यह कौन सा कानून है कि मैं ही तुम्हें खाना बनाकर दूं.
पति- पूरी दुनिया का यही कानून है कि कैदी को खाना सरकार ही देती है!

 

> मरीज- डॉक्टर साहब मुझे एक समस्या है...
डॉक्टर- हां जी, बताइए क्या? 
मरीज- बात करते हुए मुझे व्यक्ति दिखाई नहीं देता 
डॉक्टर- ऐसा किस समय होता है?
मरीज- फोन पर बात करते समय

Advertisement

 

> लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं.
लड़की- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे!

 

> पत्नी ने ड्रिंक की हुई थी.
पति ऑफिस से लौटा तो पत्नी को देखकर बोला: तुम यह क्या कर रही हो, पागल हो गई हो क्या?
पत्नी: नशा हर गम भुला देता है, भाईसाहब!

 

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा,
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में!

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement