Advertisement

'देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...', चिंकी का जवाब कर देगा लोटपोट

Hindi Jokes: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Jokes in hindi Jokes in hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

> टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी.
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर बेहोश.

> लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी.
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं.

Advertisement

> लड़की- दरवाजा खोलते ही...अब यहां क्या लेने आए हो...कल मेरी शादी है
लड़का- टेंट लगाने आए हैं...अब क्या काम-धंधा भी छोड़ दें.

Jokes: गर्मी दूर भगाने का मोटू ने बताया ऐसा उपाय, जानकर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

> लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर - आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की - क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर - नहीं, इनको काटना पड़ेगा.
लड़की - ओह! नो अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर - धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा.
लड़की - अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल, मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है, और उस दुकान पर लिखा था- "बिका माल वापस नहीं होगा".

> मिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...  
चिंकी- मुझे पता है. पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है.

Advertisement

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> बॉयफ्रेंड- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो ?
गर्लफ्रेंड- यार मैंने 50 का सिक्का कल निगल लिया था.
बॉयफ्रेंड- इसमे टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 का सिक्का लेता कौन है.
गर्लफ्रेंड आग बबूला.

> टीचर-  तुम क्लास में 30 मिनट लेट क्यों आए हो?
स्टूडेंट्स- सर मैं आपकी क्लास के लिए लेट नहीं, अगली क्लास के लिए जल्दी आ गया हूं.

Jokes: पत्नी की तारीफ के पुल क्यों बांध रहा पति, असल वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी आपसी हंसी

> एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे...
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...उसने कहा मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है.

> मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
बच्चा- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा...
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़े नहीं हैं
ये बात सुनकर मेहमानों की हंसी नहीं हो पाई कंट्रोल!

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement